ताजा हलचल

Operation Sindoor: सेना की एयरस्ट्राइक में 5 बड़े आतंकी किए ढेर, लिस्ट आई सामने

भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में किए गए एयरस्ट्राइक में सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही ढेर नहीं किया है. सेना के इस स्ट्राइक में कई बड़े आतंकी भी मारे गए हैं. सूत्रों के अनुसार इस एयरस्ट्राइक में आतंकी मोहम्मद युसूफ अजहर, मुदस्सर खादियान, हाफिज मुहम्मद जमिल, मोहम्मद खालिद और मोहम्मद हसन को ढेर कर दिया गया है. मारे गए आतंकवादियों में जश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल हैं. भारत के इस एयरस्ट्राइक में 100 के करीब आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया है, जबकि इस कार्रवाई में कई बड़े आतंकी लॉन्च पैड और आतंकी ठिकानों को भी तबाह किया गया था.

भारत के एयरस्ट्राइक में मारे गए इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया था. इन आतंकियों के जनाजे के समय से पाकिस्तानी सेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के शामिल होने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.

आपको बता दें कि पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत के एयरस्ट्राइक में 100 के करीब से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. भारत के एयरस्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी लोग मारे गए थे. अजहर ने एक बयान जारी कर भारत के हमले में मारे गए लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सेना के हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी मारे गए थे. इन लोगों की मौत भारत की ओर से पाकिस्तान के बहावलपुर में सुभान अल्लाह मस्जिद पर किए गए हमले में हुई. जैश-ए-मोहम्मद की ओर से 7 मई को जारी एक बयान में दावा किया गया था कि हमले में मारे गए लोगों में मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसका पति, मसूद अजहर का भतीजा और उसकी पत्नी, एक अन्य भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं. बयान में यह भी कहा गया था कि इस हमले में मसूद अजहर का एक करीबी सहयोगी और उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं.

Exit mobile version