‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कंट्रोवर्शियल और ‘हेट स्टोरी’ जैसी बोल्ड फिल्मों के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर कानूनी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. जी हां, पश्चिम बंगाल में उनके और उनकी पत्नी, अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये शिकायत तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से कराई गई है.
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देती है और इससे राज्य की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है. शिकायत में फिल्म के टीजर का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है, जिसे जून 2025 में रिलीज किया गया था.
आपको बता दें कि इस समय विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी अमेरिका में हैं. 19 जुलाई को उन्होंने न्यू जर्सी में ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर आयोजित किया था, और अगला आयोजन 10 अगस्त को ह्यूस्टन में होने वाला है. एफआईआर पर अब तक दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
वही आपको ये भी बता दें कि इस फिल्म का पहले नाम ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ था, जिसे जून 2025 में बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ रखा गया. मेकर्स का कहना है कि ये बदलाव दर्शकों की मांग पर किया गया है.
क्या है ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी?
‘द बंगाल फाइल्स’ साल 1946 के कोलकाता दंगों पर आधारित है. ये वही ऐतिहासिक घटना है जो 16 अगस्त 1946 को ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के रूप में शुरू हुई थी. मुस्लिम लीग द्वारा भारत विभाजन की मांग के समर्थन में की गई इस घोषणा के बाद कोलकाता में भीषण सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. फिल्म इसी बैकग्राउंड को दर्शाती है. ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री की चर्चित ‘द ताशकंद फाइल्स’ ट्रायोलॉजी की तीसरी और अंतिम कड़ी है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘द बंगाल फाइल्स’ को भारत में 5 सितंबर 2025, शिक्षक दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. उससे पहले इसका खास प्रीमियर अमेरिका के 10 शहरों में आयोजित किया जा रहा है.