राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के आईसीयू में रविवार देर रात भीषण आग लग गई. जिससे वहां भर्ती छह मरीजों की मौत हो गई.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि अस्पताल के आईसीयू में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग है.
अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में दो महिलाएं और चार पुरुष हैं. अस्पताल में आग लगने की खबर मिलने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल का दौरा किया.