ताजा हलचल

विपक्ष ने सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला

विपक्ष ने सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रेड्डी के नाम का ऐलान किया है. सुदर्शन रेड्डी का पूरा नाम- बी सुदर्शन रेड्डी है. खरगे का कहना है कि इंडी गठबंधन ने सर्वसम्मति से सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया है.

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा. खास बात है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारतीय हैं. रिटायर जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से तो जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं. दोनों नेताओं को 21 अगस्त से पहले-पहले नामांकन करना होगा. नौ सितंबर को वोटिंग होगी.

Exit mobile version