ताजा हलचल

ट्रंप ट्रैरिफ के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था ने लगाई लम्बी छलांग, जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रही

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए ट्रैरिफ को लेकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इससे अर्थव्यवस्था पर गहरा असर होगा. मगर शुक्रवार यानी 29 अगस्त को जारी सरकारी डेटा ने इसे गलत साबित कर दिया है. डेटा के अनुसार, देश की जीडीपी ग्रोथ चालू वित्त वर्ष में पहली तिमाही में 7.8 फीसदी रही.

अमेरिका की ओर से 50 फीसदी भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद भी 5 तिमाहियों में यह सबसे अधिक रही है. बीते तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.4 फीसदी रही थी. भारत की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस डेटा ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान (6.5 फीसदी) को पीछे छोड़ दिया है.

सरकारी डेटा के अनुसार, मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के कारण जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़ी है. भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है. अप्रैल-जून में चीन की जीडीपी ग्रोथ 5.2 फीसदी रही थी.

एक आंकड़े के अनुसार, इससे पहले उच्चतम जीडीपी ग्रोथ 2024 के जनवरी मार्च में 8.4 फीसदी तक रही. नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) के डेटा के अनुसार, कृषि क्षेत्र में 3.7 फीसदी की ग्रोथ को दर्ज किया गया. ये 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 1.5 फीसदी रही. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट मामूली रूप से 7.7 फीसदी हो गई. इससे एक वर्ष पहले इस तिमाही में यह 7.6 फीसदी तक थी.

Exit mobile version