त्योहारी सीजन में भारत के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों की मांग बढ़ गई है. इसके साथ ही बाजार में दोनों धातुओं के दाम में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतें एक लाख रुपये के पार चल रही हैं. फिलहाल भारत में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 92,253 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 100,640 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत एक लाख 16 हजार 480 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
अगर बाद करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों के बारे में तो शुक्रवार को यहां सोने का भाव 956 रुपये यानी 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 100,391 रुपये प्रति दस ग्राम पर क्लोज हुआ. जबकि चांदी की कीमतें एमसीएक्स पर 116,234 बंद हुईं.
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोने का भाव 35.60 डॉलर यानी 1.05 प्रतिशत उछाल के साथ 3,417.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.80 डॉलर यानी 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 38.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने का भाव 91,923 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 100,280 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 116,370 रुपये प्रति किग्रा में कारोबार कर रही है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 92,088 तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत यहां 100,460 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है. जबकि चांदी का भाव यहां 116,570 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 91,960 तो 24 कैरेट वाला सोना 100,320 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी की कीमत 116,420 रुपये प्रति किग्रा में कारोबार कर रही है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 92,354 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 100,750 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 116,910 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.