हरियाणा: एडीजीपी वाईएस पूरन कुमार ने की खुदकुशी, गोली मारकर दी जान

हरियाणा के एडीजीपी वाईएस पूरन कुमार ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में खुद को गोली मार ली. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, वाईएस पूरन कुमार की आईएएस पत्नी इनदिनों सीएम नायब सिंह सैनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान की यात्रा पर हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सीनियर पुलिस अधिकारी वाईएस पूरन का शव चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित उनके घर में मिला. पुलिस ने मामले की जान शुरू कर दी है. उनकी पत्नी अमनपीत पी एक आईएएस अधिकारी हैं. जो इनदिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान गए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर हैं. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें सेक्टर 16 स्थित अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि एडीजीपी पूरन कुमार इनदिनों पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया में अपनी सेवाएं दे रहे थे. एडीजीपी की खुदकुशी करने की खबर मिलते ही पुलिस फरेंसिक टीम भी उनके आवास पर पहुंच गई. बता दें कि वाईएस पूरन 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी वाई एस पूरन ने सोमवार को ही एक गनमैन से बंदूक ली थी.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को वाईएस पूरन कुमार की बेटी बेसमेंट में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने पिता को फर्श पर पड़ा हुआ देखा, वे गंभीर रूप से घायल थे. उसके बाद उनकी बेटी ने लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी. बता दें कि आईपीएस अधिकारी वाईएस पूरन कुमार हरियाणा कैडर के सम्मानित अधिकारी थे. वह कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे. वह अक्सर सरकार के सामने भी कई मुद्दे उठाते थे. यही नहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने आईपीएस अधिकारियों की तैनाती को लेकर सरकार से शिकायत की थी.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में बढ़ें सर्किल रेट, जानिए किन क्षेत्रों में हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड सरकार ने दो साल बाद सर्किल रेट में...

Topics

More

    Related Articles