मोदी कैबिनेट की बड़ी घोषणा, अब 2028 तक मिलता रहेगा फ्री में राशन

सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को दिवाली गिफ्ट दे दिया है. केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने घोषणा की है कि अगले चार सालों तक यानि 2028 सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत फ्री अनाज मिलता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये फैसला लिया गया है.

इस योजना के तहत गरीबों को हर महीने पांच किलो राशन मुफ्त दिया जाता है. कैबिनेट में पीएमजीकेएवाई योजना को एक जनवरी 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. कोरोना काल में लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की मदद के लिए इस योजना को शुरू किया गया था. सरकार की घोषणा से देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा…

आपको बता दें कि गांव-देहात में बैठे उपभोक्ताओं और दुकानदारों पर जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारी सीधे नजर रखेंगे. यही नहीं समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जाएगी. क्योंकि उन्हें हर माह अपने क्षेत्र का फीडबैक अपने-अपने राज्य के आलाधिकारियों को देना है..

आपको बता दें चुनाव से पहले ही सरकार ने कहा था कि अगले पांच सालों तक फ्री योजना का लाभ मिलता रहेगा. हरियाणा चुनाव में बंपर जीत हांसिल करने के बाद केन्द्र सरकार ने एक बार फिर आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 2028 तक फ्री गेहूं की सुविधा गरीबों को मिलती रहेगी.

आपको बता दें कि देश में लगभग 80 करोड़ उपभोक्ता फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी योजना में कई तरह के फर्जीवाडा सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक करोड़ों ऐसे लाभार्थी भी फ्री राशन पा रहे हैं. जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है. साथ ही राशन डीलर के खिलाफ भी जमकर घटतौली व अन्य शिकायतें मिल रही हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने जिला आपूर्ति विभाग में बैठे अधिकारी हों या दिल्ली में बैठे अधिकारी सभी अब पीडीएस के दुकानों पर कमतौली या घटतौली पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है.

आपको बता दें कि फ्री राशन स्कीम के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति से एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी कम होगी. कैबिनेट ने राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाके में सड़कों को भी मंजूरी दी है. केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के मुताबिक, 2,280 किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा.. जिसके लिए 4,406 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा.

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles