बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, सरकार बनने पर किया हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा

बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार बनने पर राज्य के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बीस दिनों के बाद विशेष कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 20 महीनों के अंदर हम हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हम जो कर सकते हैं वहीं कर रहे हैं ये कोई जुमलेबाजी नहीं है. हम किसी को ठगने का काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. हमने 17 महीने में वो काम किया है. पांच लाख लोगों को नौकरी दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी भी एक कसक है लेकिन हम असंतुष्ठ नहीं हैं. अगर हमको पूरा पांच साल मिलते तो 17 महीने में पांच लाख नौकरियां दी तो पांच साल में कितनी नौकरियां देते.

तेजस्वी यादव ने वादा किया कि वे पांच साल में बिहार में अपने काम से सेवा करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा कर्म बिहार है मेरा धर्म बिहारी है. तेजस्वी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम बिहार को सच्ची, ईमानदार, करेक्टर और परफेक्ट सरकार दें. अपनी सेवा अपनी नीयत और अपनी मंशा का सबूत तो हमने 17 महीने में दिया है. तेजस्वी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक घोषणा है. 14 नवंबर के बाद बिहार आगे बढ़ेगा. तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार किसान, मजदूर, छात्र, माताओं बहनों, बुजुर्ग, दिव्यांग किसी जाति-धर्म के साथ भेदभाव नहीं करेगी सबको साथ लेकर चलेगी सबकी भागीदारी होगी. हम नया बिहार और बेहतर बिहार बनाएंगे. बिहार को नंबर वन बनाएंगे.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार नौकरी होने पर हमारे साथ-साथ बिहार के लोग सरकार चलाएंगे. उन्होंने कहा कि हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हो हिस्सेदारी, इसलिए तेजस्वी सरकार देगी हर युवा को नौकरी सरकारी. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार तो आपको बेरोजगार ही रखना चाहती है. इसलिए चुनाव आया तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं लेकिन नौकरी देने की बात नहीं कर रहे.

मुख्य समाचार

मुख्य सचिव ने किया एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की प्रथम...

आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या: हरियाणा डीजीपी के नाम दर्ज हुई FIR, सरकार पर बढ़ा दबाव

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की...

मानसिक स्वास्थ्य है हमारी समग्र भलाई की कुंजी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस...

Topics

More

    मानसिक स्वास्थ्य है हमारी समग्र भलाई की कुंजी: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस...

    हरित पटाखों की होली? एनसीआर राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट से की अनुमति की अपील

    दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के राज्यों ने...

    Related Articles