संभल हिंसा मामला: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ी, पूछताछ के लिए पहुंचे थाने

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब वह एसआईटी की पूछताछ के लिए थाने पहुंचे हैं. जहां उनसे संभल हिंसा के मामले में पूछताछ की जाएगी. इससे पहले सपा सांसद ने कहा कि, “मैं कानून और संविधान में विश्वास रखता हूं. न्यायपालिका में मेरी आस्था है.” उन्होंने कहा कि, “आज मेरी तबियत ठीक नहीं थी, मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, बावजूद इसके मैं वहां यानी थाने जा रहा हूं. जिससे पुलिस प्रशासन को यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं.”

बता दें कि इस मामले में पिछले महीने की 23 तारीख को गिरफ्तार किए गए जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य जफर अली ने एसआईटी की पूछताछ के दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की संलिप्तता की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने भी अपनी केस डायरी में पिछले साल 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर जफर अली और जियाउर्रहमान बर्क की साजिश की बात कही थी.

बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों ही जांच टीम सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की नाप के लिए पहुंची थी. उस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिससे नपाई के दौरान कोई माहौल खराब करने की कोशिश न करे. बता दें कि इसके साथ ही मकान के निर्माण के मामले में सपा सांसद को कई नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इस मामले में नवनिर्माण की जांच के लिए एसडीएम ने जांच कमेटी बनाई गई है. जांच टीम को 22 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन टीम ने निर्धारित तिथि तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी.

मुख्य समाचार

यूपी: बढ़ सकती है केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें! जानिए पूरा मामला

प्रयागराज| यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की...

विज्ञापन

Topics

More

    यूपी: बढ़ सकती है केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें! जानिए पूरा मामला

    प्रयागराज| यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की...

    Related Articles