क्या कभी भी हो सकता ‘ऑपरेशन सिंदूर 2’! अब भी पाकिस्तान में 12 आतंकी ठिकाने बाकी

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के जरिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. खास बात यह है कि अब भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के खत्म होने की बात नहीं की गई है जो इस बात का इशारा करती है कि अभी इस ऑपरेशन के तहत भारत और आतंकी ठिकानों को निशाना बना सकता है. भारत की ओर से पाकिस्तान में अब तक 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है. लेकिन ये सिर्फ एक शुरुआती चेतावनी मानी जा सकती है. मंगलवार रात को हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया उसमें 90 आतंकियों के मारे जाने का दावा है. लेकिन अब भी पाकिस्तान में 12 आतंकी ठिकाने बाकी हैं. यानी ऑपरेशन सिंदूर 2 कभी भी हो सकता है.

सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो जानकारी सामने आई, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है, बल्कि यह तो सिर्फ शुरुआत है. पूर्व सेना अध्यक्ष एमएम नरवणे ने अपने सोशल मीडिया पर भी संकेत दे दिया था कि पिक्चर अभी बाकी है.

सेना ने जिन आतंकी ठिकानों की सूची सार्वजनिक की है, उसमें कुल 21 ठिकानों के नाम शामिल हैं. इनमें से अब तक केवल 9 पर ही हमला हुआ है, यानी 12 और ऐसे आतंकी अड्डे हैं जो भारतीय सेना के रडार पर हैं और उन पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है. यह संकेत स्पष्ट है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है और चरणबद्ध तरीके से इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है.

अब तक जिन नौ ठिकानों पर कार्रवाई हुई है, उनमें सवाई कैंप, बिलाल कैंप, गुलपुर, कोटली कैंप, बरनाला, महमून, सरजल, मुरीदके और बहावलपुर शामिल हैं. इन सभी स्थानों को आतंकियों की ट्रेनिंग, शरण और हथियारों के भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. भारतीय सेना की सटीक खुफिया जानकारी और योजना के चलते इन पर सर्जिकल हमला किया गया.

विशेषज्ञों के अनुसार, बाकी बचे 12 ठिकानों को लेकर पाकिस्तान में भारी बेचैनी है। इन स्थानों पर भी हमला किसी भी समय किया जा सकता है, और सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर अगला चरण बिना किसी चेतावनी के शुरू कर दिया जाएगा। इन लक्ष्यों में कुछ बेहद संवेदनशील और रणनीतिक रूप से अहम ठिकाने शामिल हैं, जहां आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि की जा चुकी है। इन ठिकानों में ओघी, बोई, सेन्सा, गुलपुर, बराली, मेहमूना जोया, डुंगी, बरनाला, गढ़ी हबीबुल्ला, बेटरासी, बालाकोट और चेलाबंदी जैसे ठिकाने शामिल हो सकते हैं.

सेना की ओर से कॉन्फ्रेंस में जिन 21 ठिकानों की जानकारी दी गई थी उनमें सवाई नाला, सैयद बिलाल, मरकज ए अक्सा, चेलाबंदी, अब्दुल्ला बिन मसूद, दुलई, गढ़ी हबीबुल्ला, बटरासी, बालाकोट, ओघी, बोई, सेन्सा, डुंगी, बरनाला, मेहमूना जोया, सरजल, मुरीदके और बहावपुर शामिल हैं. इनमें से 9 ठिकानों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है.

सीमा पार से आतंक की सप्लाई लाइन को पूरी तरह ध्वस्त करना और भारत के नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना। भारत का यह संदेश अब न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि पूरी दुनिया को स्पष्ट हो चुका है, अब आतंक के खिलाफ न कोई समझौता होगा, न ही कोई नरमी.

यह ऑपरेशन केवल एक शुरुआत है। असली तस्वीर अभी बाकी हो सकती है. आने वाले दिन यह तय करेंगे कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने इरादों को किस हद तक अंजाम देता है.

मुख्य समाचार

“भारत मांद में घुसकर मारता है”: ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे योगी आदित्यनाथ, दी दुश्मनों को चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर'...

अमेरिका की चेतावनी: ‘लाहौर तुरंत छोड़ें’, पाकिस्तान में बढ़ते खतरे से दहशत

पाकिस्तान में बढ़ते सुरक्षा खतरों के मद्देनज़र, अमेरिका ने...

विज्ञापन

Topics

More

    “भारत मांद में घुसकर मारता है”: ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे योगी आदित्यनाथ, दी दुश्मनों को चेतावनी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर'...

    अमेरिका की चेतावनी: ‘लाहौर तुरंत छोड़ें’, पाकिस्तान में बढ़ते खतरे से दहशत

    पाकिस्तान में बढ़ते सुरक्षा खतरों के मद्देनज़र, अमेरिका ने...

    Related Articles