पाकिस्तानी नागरिकों के पास आज भारत छोड़ने का अंतिम दिन, नहीं तो फिर कार्रवाई

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और भारतीय सेना दोनों ही पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुके हैं. ऐसे में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए एक के बाद एक पांच बड़े एक्शन ले लिए हैं, जिनमें एक भारत में रह रहे पाकिस्तानियों का वीजा कैंसिल करना भी शामिल है. इसके साथ ही भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर वापस लौट जाने का फरमान जारी किया था, जिसका आज अंतिम दिन है. ऐसे में भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों के पास आज देश छोड़ने का अंतिम दिन है.

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सीसीएस की बैठक बुलाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किया गया अल्पकालिक वीजा रद्द करने का फैसला लिया गया था. सरकार ने ऐसे वीजा को 27 अप्रैल से रद्द करार दिया था. केंद्र सरकार की तरफ से निर्धारित की गई इस डेडलाइन का ध्यान रखते हुए राज्य सरकारें अपने राज्य में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को खोज-खोज कर वापस भेज रही हैं.

वहीं, भारत के सख्त रुख के बाद अब पाकिस्तान में रह रहे भारतियों ने भी वापस अपने मुल्क को लौटना शुरू कर दिया है. पिछले तीन दिनों को भीतर अटारी-बाघा बॉर्डर के रास्ते 450 से ज्यादा लोग पाकिस्तान से भारत लौटे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. यहां आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछ-पूछ कर उनकी हत्याएं की. यहां तक कि धर्म की पहचान करने के लिए आतंकियों ने लोगों से कलमा भी पढ़वाया. पहलगाम से लौटे लोगों ने बताया कि आतंकियों ने हिंदू और मुस्लिमों को अलग-अलग होने को कहा. इसके बाद लोगों से उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को दिया. ऐसे में जो कलमा नहीं पढ़ पाया आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू दिया और इस तरह से 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

मुख्य समाचार

जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

छत्तीसगढ़ सुगमा में ₹5 लाख का इनाम वाली महिला नक्सल की एनकाउंटर में मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक...

Topics

More

    जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

    नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

    टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

    Related Articles