यूपी विधानसभा में लव जिहाद रोकथाम बिल पास, उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान

यूपी में सरकार लव जिहाद पर बड़ा कानून लेकर आई है. यूपी विधानसभा में लव जिहाद रोकथाम पर बिल पास कर दिया गया है. नए कानून के अनुसार अब पूरे प्रदेश में बलपूर्वक या धोखे से मंतातरण कराने पर कानून काफी सख्त होगा. सरकार ने इस कानून में उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान किया है.

इसका मतलब यह है कि अगर यूपी में रहने वाली किसी महिला को धोखे से प्रेमजाल में फंसाकर मंतातरण कराया जाता है या फिर उत्पीड़न किया जाता है तो इसको लव जिहाद माना जाएगा और उसमें उम्रकैद तक की सजा होगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से कराए गए मंतातरण की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कानून का दायरा और सजा की अवधि बढ़ाई गई है.

वहीं, राजधानी दिल्ली में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये लव जिहाद जो कानून आ रहा है, उससे भाजपा से आप क्या उम्मीद करते हैं? ये नौकरी थोड़ी देंगे, इन्होंने महंगाई बढ़ाई, नौकरी नहीं दी और अभी भी वे उसी रास्ते पर हैं जिसकी वजह से वे हारे हैं.

ये इस तरह का कानून इसलिए ला रहे हैं क्योंकि इनका साम्प्रदायिकता का दीया बुझने जा रहा है. चाचा को गच्चा किसी ने नहीं दिया, ये दिल्ली वालों को गच्चा दे रहे हैं. ये ‘सह-योगी’ हैं, जिन्होंने सहयोग दिया है.

मुख्य समाचार

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

IPL 2025 MI Vs RR: मुंबई पहुंची प्वाइंट्स के टेबल टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles