अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ का मोशन पोस्टर हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

नए साल में सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. रविवार को मेकर्स की ओर से ‘सेल्फी’ मूवी की मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ ही ‘सेल्फी’ की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के दमदार एक्टर इमरान हाशमी भी लीड रोल में मौजूद हैं.

रविवार 15 जनवरी को अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘सेल्फी’ के मोशन पोस्टर को शेयर किया है. इस मोशन मोस्टर में आप देख सकते हैं कि अक्षय और इमरान हाशमी आपस में टकराते हुए नजर आ रहे हैं. ‘सेल्फी’ के लेटेस्ट मोशन पोस्टर से ये साफ पता चल रहा है कि इमरान इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे.

साथ ही अक्की एक सुपर फैन की भूमिका में दिख सकते हैं. दरअसल अक्षय कुमार ने सेल्फी के मोशन पोस्टर पर कैप्शन देते हुए लिखा है कि- फैन ही स्टार बनाते हैं और फैन ही स्टार को तोड़ सकते हैं. जानिए क्या होता है जब एक फैन अपने आइडिल के खिलाफ हो जाता है. अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी ने भी ‘सेल्फी’ ने इस मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

‘सेल्फी’ के मोशन पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि उनकी ये फिल्म कब रिलीज होगी. बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ अगले महीने 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्की और इमरान के अलावा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरुचा और डायना पैंटी भी अहम भूमिका में मौजूद हैं. खबरों की मानें तो ये भी बताया जा रहा है कि आने वाली 19 जनवरी को अक्की और इमरान की इस सेल्फी मूवी के ट्रेलर को रिलीज किया जा सकता है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles