झारखंड के धनबाद‑चिरकुंडा क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे बंद कोयला खदान के अवैध उत्खनन की प्रक्रिया के दौरान भू-धंसान हो गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की गंभीर आशंका जताई जा रही है ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, खदान में कार्यरत पश्चिम बंगाल के मजदूर अचानक भू-धसाव में फंस गए। आसपास की लगभग 60 फीट लंबी सड़क भी साथ में धंस गई । घटना के तुरंत बाद प्रशासन और बीसीसीएल की टीम, दो पोकलेन मशीनों के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया । हालांकि, अब तक केवल एक मृतक का शव ही बरामद हुआ है और अन्य व्यक्तियों के फंसे होने संबंधी कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है ।
डिप्टी कमिश्नर तथा पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र को घेरकर खोज एवं रेस्क्यू अभियान जारी रखा, लेकिन गहरी खदान तथा पानी की मौजूदगी से बचाव कार्य में देरी हो रही है । स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस अवैध गतिविधि से पहले भी इलाके में कई बार सड़क और खदान धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं, और प्रशासन द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किए गए ।
प्रशासन ने बीसीसीएल से रिपोर्ट मांगी है और साथ ही अवैध उत्खनन रोकने के निर्देश भी जारी किए हैं। बचाव अभियान अब भी जारी है और किसी और जान की हानि ना हो इसका इंतजार किया जा रहा है।