केदारनाथ में श्रद्धा की आड़ में नशा: महाराष्ट्र से आए यात्री के पास मिली ड्रग्स, NCB ने किया गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग/देहरादून, 5 जुलाई 2025 — केदारनाथ यात्रा पर आए एक महाराष्ट्र निवासी यात्री के पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने लिसर्जिक एसिड डाइएथाइलएमाइड (LSD) बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है—यह इस यात्रा मार्ग पर ड्रग्स का पहला मामला है ।

एनसीबी की रुद्रप्रयाग इकाई ने गुप्तकाशी थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की थी। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि लगभग 0.26 ग्राम LSD आरोपी के पास मिली, जिसे उसने डाक सेवा से मंगाया था और वह इसे स्वयं प्रयोग करने जा रहा था । आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है।

यह एनसीबी के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मादक पदार्थों के पहले पकड़े जाने वाला मामला है। इस घटना के बाद पुलिस ने यात्रा मार्ग तथा आसपास के इलाकों में तस्करी की रोकथाम हेतु जांच-क्रीम तेज कर दी है । अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है और आगे जांच की जा रही है।

केदारनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और नियंत्रण व्यवस्था की इस पहल को लेकर आपराधिक गतिविधियों पर रोकने के प्रयासस्वरूप मादक पदार्थों के संभावित प्रवाह को निशाना बनाया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि धार्मिक स्थलों पर भी ड्रग्स तस्करी पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

मुख्य समाचार

Topics

More

    जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता

    जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों आए दिन भूकंप...

    Related Articles