केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के देहरादून ज़ोन ने उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश (मुज़फ़्फरनगर, सहारनपुर, बरेली) में तीन बड़े अभियान चलाकर लगभग 5 लाख ट्रामाडोल और एल्प्राज़ोलम टैबलेट्स जब्त की, जिनकी अनुमानित कीमत ₹20 करोड़ बताई गई है। इसके तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस सिंडिकेट में जुड़े फर्जी होलसेलर्स का पता चला, जिन्होंने ड्रग लाइसेंस को माहवार ₹5,000 पर किराए पर लिया था, जिससे अवैध वितरण संभव हो पाया। पहली तलाशी की शुरुआत 12 मई को देहरादून के विकासनगर में एक मेडिकल स्टोर से हुई, जहां 594 ट्रामाडोलl टैबलेट्स बरामद करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था।
जांच में यह भी सामने आया कि मुज़फ़्फरनगर की SM Enterprises और बरेली की बालाजी जैसी फर्मों का प्रयोग अवैध व्यापार के लिए किया जा रहा था। उड़म सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र से 25,600 ट्रामाडोल टैबलेट्स और वाहन भी जब्त किया गया।
अब एजेंसी मुख्य मास्टरमाइंड की पहचान और गिरफ्तारी हेतु गहन पूछताछ एवं पीछे के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।