नेपाल बॉर्डर पर धर्मांतरण का नेटवर्क बिछा रहा था छांगुर बाबा, ATS की पूछताछ में 10 करोड़ की साजिश का खुलासा

उत्तर प्रदेश ATS ने छांगुर बाबा उर्फ़ जलालुद्दीन पर नेपाल बॉर्डर पर धर्मांतरण के “ग्लोबल सेंटर” खोलने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पूछताछ में सामने आया कि वह नेपाल के सीमा-पास के 46 गांवों को निशाना बना रहा था और इसके लिए लगभग ₹10 करोड़ खर्च करने की योजना बना रहा था।

ATS सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा ने इस नेटवर्क के लिए टीम गठित की थी जिसमें युवाओं को कट्टर सोच की ओर झुकाया जाने वाला था, साथ ही धार्मिक प्रचार और परचे बांटकर उन्हें लुभाया जाता था। यहीं नहीं, यह नेटवर्क 100 से अधिक नेपाल-बैठे बैंक खातों व हवाला चैनलों के ज़रिए विदेशी फंड—विशेषकर पाकिस्तान, दुबई, सऊदी व तुर्की से आया—का इस्तेमाल करता था, जिसका अनुमान ₹300–500 करोड़ तक लगाया गया है ।

बाबा की पौश कोठी बलरामपुर में बुलडोजर द्वारा गिराई जा चुकी है और नेटवर्क की 40 से अधिक संपत्तियों की तहकीकात जारी है। नीतू उर्फ़ नसरीन, जो नेपाल व दुबई नेटवर्क की ‘मैनेजर’ बताई जा रही है, भी जांच के दायरे में हैं।

मुख्य समाचार

इंडियन आर्मी का जवान जासूसी रैकेट में गिरफ्तार, पुलिस को मिली 6 दिन की रिमांड

इंडियन आर्मी का जवान जासूसी रैकेट में गिरफ्तार किया...

Topics

More

    जैसलमेर के बासनपीर गांव में ‘छतरी’ विवाद ने पकड़ा तूल, धारा 163 लागू, 30 से अधिक गिरफ्तार

    जैसलमेर के बासनपीर गांव में ऐतिहासिक छतरियों के पुनर्निर्माण...

    Related Articles