आज (2 अगस्त 2025) को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट में एक 25 वर्षीय बांग्लादेशी युवक, मोहम्मद अशरफुल, जो सिंगापुर से होते हुए ढाका जा रहा था, अंतर्राष्ट्रीय ट्रांज़िट क्षेत्र की ग्लास दीवार तोड़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। एयरपोर्ट नियमों के अनुसार बिना भारतीय वीज़ा वाले यात्री केवल ट्रांज़िट लाउंज तक सीमित होते हैं।
CISF कर्मियों ने उन्हें तुरंत रोका और हिरासत में लिया। प्राथमिक पूछताछ में अशरफुल ने कई असंगत बयान दिए, जिसमें उन्होंने बताया कि “अल्लाह ने कहा था कि धूप से शक्ति मिलेगी”। इस व्यवहार से उनके मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति पर आशंका जताई जा रही है।
बाद में उन्हें NSCBI एयरपोर्ट पुलिस के हवाले किया गया, और शाम तक बिधाननगर पुलिस ने अधिकारी तौर पर गिरफ्तार किया। अधिकारी इस अप्रत्याशित घटना की जाँच में अन्य संभावित कारणों की भी तहकीकात कर रहे हैं।