उत्तराखंड को राष्ट्रीय बागवानी हब बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को देहरादून के पववाला सौदा गांव में आयोजित किसान चौपाल में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को राष्ट्रीय बागवानी हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उगाए जाने वाले फल, अनाज और सब्जियों की गुणवत्ता अद्वितीय है और इनमें वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने की पूरी क्षमता है।

इस अवसर पर चौहान ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा भी रोपा। उन्होंने किसानों से आम, लीची, बासमती चावल, कटहल और सब्जियों के उत्पादन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और बीज, सिंचाई, विपणन और फसल बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चौहान ने कहा, “मैं एक किसान परिवार से हूं, मुझे किसानों का दर्द समझ है। इसलिए आज मैं सीधे खेतों में आया हूं ताकि यह जान सकूं कि सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंच रहा है या नहीं।”

चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में राज्य सरकार की कृषि क्षेत्र में की जा रही उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्राकृतिक खेती, तकनीकी नवाचार और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात भी की।

मुख्य समाचार

प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति

हल्द्वानी| उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया...

गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता, अलकायदा के चार आतंकियों को किया गिरफ्तार

गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को बड़ी सफलता...

Topics

More

    प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति

    हल्द्वानी| उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया...

    Related Articles