दिल्ली-NCR में आई भारी बारिश से मंगलवार सुबह से ही ‘रेड अलर्ट’ जारी है, जिससे मुख्य मार्गों जैसे ITO, रिंग रोड, जनपथ, लाजपत नगर और CV रमन मार्ग सहित कई क्षेत्रों में पानीभराव हो गया। इससे सड़कें जैसे ‘दरींची’ बन गईं और यातायात घंटों जाम में अटका रहा ।
बहुत से स्थानों पर पानी घुटनों से ऊपर तक भर गया, जिससे वाहनों को रेंगते हुए रास्ता तय करना पड़ा। कई वाहन बंद पड़े रहे और यात्री पैदल ही रास्ता पार करते नजर आए । सरकारी अपीलों और सोशल मीडिया पर ट्रैफिक डायवर्जन के बावजूद, मौजूदा व्यवस्था से लोग अवाक् दिखे ।
IMD ने नोएडा, गुड़गाँव, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद सहित पूर्वी NCR के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, आगामी घंटों में और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इसका असर आज की यात्रा और दैनिक जीवन पर गंभीर रूप से देखा जा रहा है ।