ताजा हलचल

धर्मांतरण रैकेट: यूपी के छांगुर बाबा ने 1500 से ज्यादा हिंदू महिलाओं का कराया धर्म परिवर्तन, बेटे के स्विस अकाउंट का खुलासा

धर्मांतरण रैकेट: यूपी के छांगुर बाबा ने 1500 से ज्यादा हिंदू महिलाओं का कराया धर्म परिवर्तन, बेटे के स्विस अकाउंट का खुलासा

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में छांगुर बाबा (जमालुद्दीन उर्फ़ जलालुद्दीन) द्वारा चलाए जा रहे कथित धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यूपी ATS ने बताया कि छांगुर बाबा ने लगभग 1,500 से अधिक हिंदू महिलाओं को कोर्सन और लालच के ज़रिए इस्लाम में परिवर्तित किया—कई महिलाओं पर “कास्ट-आधारित रेट कार्ड” लागू था, जिसमें ब्राह्मणों के लिए ₹15-16 लाख जैसे भिन्न भुगतान तय थे।

परिवार से जुड़े नवीन (पुत्र) पर स्विस बैंक में अकाउंट रखने का आरोप भी है । ED ने छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क पर 40 बैंक खातों में जमा विदेश-आधारित ₹100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग की जांच शुरू कर दी है।

आरोप हैं कि ATS और ED रैकेट की जाँच कर रहे हैं, जिसमें हवाला, विदेश संबंध, और सम्पत्तियों की खरीद भी शामिल है। चर्चित यह घटना समाज में धार्मिक मतभेद भड़काने और कमजोर वर्गों को निशाना बनाने की चिंताएं पैदा करती है। अधिकारियों ने छांगुर बाबा की अवैध हवेली को भी बुलडोज़र से गिराया, और अब उसकी सम्पत्तियों को जब्त किए जाने की कार्रवाई चल रही है।

Exit mobile version