उत्‍तराखंड

सनातन के नाम पर छल नहीं चलेगा! उत्तराखंड में छद्म साधुओं पर चलेगा ‘ऑपरेशन कालनेमि’, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

सनातन के नाम पर छल नहीं चलेगा! उत्तराखंड में छद्म साधुओं पर चलेगा 'ऑपरेशन कालनेमि', सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड सरकार ने सनातन धर्म का आड़ लेकर ठगी और अपराध करने वाले धोखेबाज छद्म साधुओं के विरुद्ध ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जिस तरह रामायण काल में कालनेमि नामक असुर साधु का वेश धारण कर हनुमान को भ्रमित करने आया था, उसी प्रकार आज भी कुछ लोग लोगों की आस्था का फायदा उठाकर अपराध कर रहे हैं। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

इस अभियान के तहत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनी है, जो हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य तीर्थस्थलों सहित पूरे प्रदेश में छद्म भेषधारियों की पहचान कर उन्हें कानूनी दायरे में लाएगी। विशेष ध्यान महिलाओं को लक्षित करने वाले मामलों पर रहेगा और ऐसे सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन कालनेमि कोई मामूली पहल नहीं, बल्कि धर्म व संस्कृति की शुद्धि का ऐतिहासिक कदम है। संचालन के दौरान संदिग्धों की सूची बनाई जाएगी, साथ ही तीर्थस्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। सीएम ने सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की गरिमा बनाए रखने पर भी जोर दिया है।

यह फैसला सावन के मौसम के समय लिया गया है, जब धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ होती है। सरकार आम लोगों से अनुरोध कर रही है कि वे संदिग्ध साधुओं को प्रशासन को अवश्य सूचित करें। यह अभियान उत्तराखंड को पाखंडमुक्त और धार्मिक व्यापकता के लिहाज से सम्मानित बनाएगा।

Exit mobile version