कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में मंगलवार सुबह हुए एक हादसे में दो छात्र पायलटों की जान चली गई। यह दर्दनाक घटना स्टीनबैक साउथ एयरपोर्ट के पास तब हुई जब हैरव्स एयर फ्लाइट स्कूल के दो सिंगल‑इंजन Cessna विमान टेकऑफ़-संकेतों के अभ्यास के दौरान एक-दूसरे से टकरा गए। दोनों विमान लगभग रनवे से 400-1300 गज दूर बने।
इस हादसे में 21 वर्षीय केरल के त्रिपुनिथुरा निवासी श्रीहरी सुकेश और उनके कनाडाई साथी 20 वर्षीय सवाना मे रॉयज़ की मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी NDTV ने दी है । रेडियो संचार के बावजूद, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पायलट एक दूसरे को समय रहते नहीं देख पाए ।
हैरव्स एयर के अध्यक्ष एडम पेनर ने बताया कि यह प्रैक्टिस सत्र था जिसमें दोनों टेकऑफ़ और लैंडिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे। उन्होंने इसे बेहद दुखद बताया, क्योंकि स्कूल ने अब तक लगभग 50 वर्षों में यह पहला घातक हादसा झेला है ।
स्थानीय रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने बताया कि जांच जारी है और किसी पर तत्काल आपराधिक आरोप तय करना अभी जल्दबाजी होगी । कनाडा की परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस घटना की गहन जांच कर रही है ।
भारतीय कांसुलेट (टोरंटो) ने श्रीहरी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार, हैरव्स एयर और स्थानीय अधिकारियों के साथ सम्पर्क में रहने और हर संभव सहायता का भरोसा देने की बात कही है ।
यह घटना वायु सुरक्षा और ट्रेनिंग मानकों की संवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर करती है, और नियामक जांच को और ज़रूरी बना देती है।