मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सीएम स्वर्गीय एनडी तिवारी को दी श्रद्धांजलि, की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती व पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

वही मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक बड़ी घोषणा भी की कि ऊधमसिंह नगर जिले का पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखा जायेगा.

धामी ने कहा “उत्तराखंड के सपूत स्व. नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री के रूप में सदैव देवभूमि के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया था.

उस समय नारायण दत्त तिवारी ही मुख्यमंत्री थे. तिवारी ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से नवसृजित राज्य में औद्योगिक विकास की नींव रखी थी. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, पंडित नारायण दत्त तिवारी के राज्य के प्रति योगदान को सम्मानित करने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा.”

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles