ताजा हलचल

IGI एयरपोर्ट पर 750 करोड़ की ठगी करने वाला चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार, चीनी गिरोह से था सीधा कनेक्शन

IGI एयरपोर्ट पर 750 करोड़ की ठगी करने वाला चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार, चीनी गिरोह से था सीधा कनेक्शन

IGI एयरपोर्ट पर उत्तराखंड एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल को ₹750 करोड़ से अधिक की साइबर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ठगी का यह रैकेट फर्जी लोन ऐप्स और चीनी गिरोह की मदद से संचालित था।

STF के अनुसार, अग्रवाल ने करीब 35–40 शेल कंपनियां बनाई थीं—13 अपनी और 28 अपनी पत्नी के नाम—जिनमें से कई में चीनी नागरिक सह‑निदेशक थे। इन कंपनियों के माध्यम से लाखों मोबाइल यूज़र्स को फेक लोन ऐप्स (जैसे Inst Loan, Maxi Loan, KK Cash, RupeeGo, Lendkar) डाउनलोड करवाए गए।

यूज़र्स का डेटा चुराकर लोग ब्लैकमेल किए गए, जिससे वे सोशल शर्मिंदगी और मानसिक प्रताड़ना की वजह से भारी राशि ट्रांसफर करने पर मजबूर हुए। गिरफ्तारी एक लुकआउट सर्कुलर पर हुई, जब वह थाईलैंड भागने की फिराक में था।

पूछताछ में अग्रवाल ने पांच चीनी नागरिकों—Difan Wang, Zhenbo He, Miao Zhang, Yongguang Kuang, Wenxue Li—के नाम लिए हैं। STF अब इंटरपोल और अन्य एजेंसियों से सहयोग कर रैकेट के अंतरराष्ट्रीय लिंक की जांच कर रही है।

Exit mobile version