ताजा हलचल

“चाहूं भी तो केस नहीं लड़ पाऊंगा…”: ज्योति के पिता की आंखों में छलका दर्द, सरकार से की मदद की अपील

"चाहूं भी तो केस नहीं लड़ पाऊंगा…": ज्योति के पिता की आंखों में छलका दर्द, सरकार से की मदद की अपील

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने अपनी बेबसी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि किसी अच्छे वकील को कर सकूं। मैं चाहूं भी तो केस नहीं लड़ पाऊंगा।”

उन्होंने बताया कि 15 मई को गिरफ्तारी के बाद से न तो वे अपनी बेटी से मिल पाए हैं और न ही बात कर सके हैं। पुलिस उनके घर से जो भी सामान ले गई, उसमें से कुछ भी वापस नहीं मिला है। ज्योति की डायरी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने बताया कि ज्योति पिछले ढाई साल से यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रही थी, लेकिन उन्हें उसके ऑनलाइन कार्यों की जानकारी नहीं थी। हरीश मल्होत्रा ने कहा कि अगर ज्योति ने गलती की है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें कभी यह आभास नहीं हुआ कि उनकी बेटी कुछ गलत कर रही है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें एक सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपनी बेटी का पक्ष रख सकें।

Exit mobile version