संसद में घमासान: विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर मांगी बहस, सरकार घिरी सवालों से

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 13 वर्षीय एक दलित दिव्यांग बच्ची को आधी रात उसके घर से उठाकर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक देर रात उसे जबरन उठा ले गए और इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद उसे घर के पास ही छोड़ दिया गया।

पीड़िता बोल और सुन नहीं सकती, जिसके कारण उसने अपनी आपबीती इशारों से अपनी बड़ी बहन को बताई। बच्ची के कपड़ों पर खून के निशान और चोटों को देखकर उसकी बहन को कुछ अनहोनी का आभास हुआ। पूछने पर बच्ची ने इशारों में पूरी घटना बयां की। बाद में जब आरोपियों को दिखाया गया तो उसने इशारे से उनकी पहचान भी कर ली।

मामले की जानकारी मिलते ही पीड़िता की बहन ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी हजरतगंज ने बताया कि चूंकि बच्ची दिव्यांग है, उसकी निशानदेही पर आरोपियों को चिन्हित किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पुष्टि की जा सके कि आरोपी वही हैं या नहीं। बच्ची सही से कुछ बता नहीं पा रही है, इसलिए पूरी तरह से पुष्टि होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने कई संदिग्धों को भी चिन्हित किया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

मुख्य समाचार

प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति

हल्द्वानी| उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया...

गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता, अलकायदा के चार आतंकियों को किया गिरफ्तार

गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को बड़ी सफलता...

Topics

More

    प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति

    हल्द्वानी| उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया...

    Related Articles