उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बदरीनाथ हाईवे के पीपलकोटी, उमट्टा, और ज्योतिर्मठ क्षेत्रों में मलबा गिरने से कई मार्ग अवरुद्ध हैं। विद्युत आपूर्ति में भी बड़ी व्यवधान आई है — ज्योतिर्मठ में 66 केवी लाइन फाल्ट होने की वजह से बिजली ठप हो गई है।
सबसे गंभीर प्रभाव केदारनाथ यात्रा पर पड़ा है। सोनप्रयाग–गौरीकुंड मार्ग पर मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में भूस्खलन के कारण अक्सर यात्रा रोक दी गई है, परिणामस्वरूप लगभग 40–50 श्रद्धालु मार्ग पर फंसे रहे। SDRF टीमों ने उन्हें सुरक्षित निकाला।
इससे चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है — रुद्रप्रयाग और चमोली में सैकड़ों मार्ग बंद हुए हैं। प्रशासन और नDRF/SDRF टीमों द्वारा मलबा हटाने और राहत कार्य का कार्य जारी है।
मौसम विभाग ने चमोली व आसपास के इलाकों में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। स्थानीय निवासियों व तीर्थयात्रियों से प्रशासन ने सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा न करने और मौसम अपडेट नियमित देखने की अपील की है ।