फिर बढ़ी लालू प्रसाद की मुश्किलें: सीबीआई ने RJD सुप्रीमो से जुड़े 17 ठिकानों पर की छापेमारी

चारा घोटाला मामले में जमानत में चल रहे लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती हही चली जा रही है. बता दें कि CBI की टीम ने शुक्रवार को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी के से जुड़े 17 ठिकानों पर छापा मारा है. जांच एजेंसी ने इनके खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. हालांकि CBI की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि यह किस मामले में छापेमारी हो रही है. लेकिन सीबीआई सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी 2004 और 2009 के बीच रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने से संबंधित है, जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे.

पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में जमीन ली थी. इसी तरह की सीबीआई छापेमारी तब की गई थी राज्य में महागठबंधन सरकार का शासन था. उस समय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभा रहे थे. 2017 में हुई छापेमारी आईआरसीटीसी घोटाले से संबंधित थी.

आपको बता दें कि छापेमारी आज सुबह 7 बजे से कुछ पहले शुरू हुई. राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जब सीबीआई की टीम पहुंची तो वहां राबड़ी देवी, उनके विधायक पुत्र तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती मौजूद थीं.

मुख्य समाचार

भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

Topics

More

    भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

    दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

    Related Articles