एक नज़र इधर भी

GST से सेंटर की बड़ी सौगात, शेयर बाजार झूमा – सेंसेक्स 700 अंकों की छलांग

GST से सेंटर की बड़ी सौगात, शेयर बाजार झूमा – सेंसेक्स 700 अंकों की छलांग

निवेशकों के लिए हफ्ते की शुरुआत शानदार रही। केंद्र सरकार द्वारा अप्रत्यक्ष कर संग्रह (GST) में उम्मीद से बेहतर बढ़ोतरी दर्ज किए जाने की घोषणा के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सरकार ने बताया कि अगस्त माह में GST से राजस्व रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, जिससे बाजार का सेंटिमेंट काफी मजबूत हुआ।

सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 700 अंकों की छलांग लगाकर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी बड़ी तेजी के साथ 24,000 के करीब पहुंच गया। निवेशकों ने बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी की।

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार मजबूत होते GST कलेक्शन से सरकार की वित्तीय स्थिति बेहतर होगी, जिसका सीधा फायदा बाजार पर पड़ता है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ता है और विदेशी निवेशकों की भागीदारी भी मजबूत होती है।

बाजार जानकारों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर छू सकते हैं। हालांकि, वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और कच्चे तेल की कीमतों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

Exit mobile version