ताजा हलचल

लोन घोटाले में मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

लोन घोटाले में मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

लोन धोखाधड़ी मामले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मुंबई की एक विशेष कोर्ट ने चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया है। चोकसी पर आरोप है कि उसने बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी की और फिर देश छोड़कर भाग गया।

यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से दाखिल आरोपपत्र के आधार पर की गई है। जांच एजेंसियों के अनुसार, मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के तहत बड़ी मात्रा में लोन लिया और उसे वापस नहीं किया। यह घोटाला 13,000 करोड़ रुपये से अधिक का है, जिसमें उसका भांजा नीरव मोदी भी शामिल है।

कोर्ट ने बार-बार समन भेजने के बावजूद चोकसी के पेश न होने पर सख्त कदम उठाया। वारंट जारी होने से अब इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के जरिए उसे भारत लाने की प्रक्रिया तेज हो सकती है।

सरकार और जांच एजेंसियां इस मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलाने के प्रयास में जुटी हैं। चोकसी फिलहाल एंटीगुआ में है और भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version