ताजा हलचल

₹988 करोड़ बैंक लोन घोटाला: दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में ED की बड़ी छापेमारी

₹988 करोड़ बैंक लोन घोटाला: दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में ED की बड़ी छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह दिल्ली‑एनसीआर और पंजाब (लुधियाना/जालंधर) में शिल्पी केबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (SCTL) और इसके प्रमोटरों से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई ₹988 करोड़ के बैंक लोन धोखाधड़ी और धनशोधन की जांच के तहत की गई है। ED का मानना है कि SCTL ने IDBI बैंक समेत अन्य बैंक कंसोर्टियम को धोखा देकर LC (लेटर ऑफ क्रेडिट) के ज़रिए लोन लिया और एक बड़ी रकम फर्जी ट्रेड डील के माध्यम से विदेशों में भेजी ।

ED की जांच CBI दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें SCTL के एमडी मनीष गोयल व अन्य संचालकों पर बैंकर्स को धोखा देकर करोड़ों का गबन करने का आरोप है । जांच में पता चला है कि फंड को कई नकली कंपनियों के जरिए रोटेशन और कैश इंफ्यूज़न किया गया, जिससे कानूनी धारा में छुपाया गया।

ED ने आरोपी प्रमोटरों व closely linked व्यक्तियों के घर, दफ्तर और गोदामों की तलाशी ली है और खाते तथा दस्तावेज़ जब्त किए जा रहे हैं। संस्थान बैंकिंग सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अपराधों पर तेज़ प्रतिक्रिया दे रहा है।

यह छापेमारी हालिया बैंक और निवेश घोटालों पर ED के लगातार कड़े रुख का हिस्सा है।

Exit mobile version