उत्‍तराखंड

मसूरी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चार नए रोपवे प्रोजेक्ट्स की योजना, प्रमुख पर्यटक स्थलों को जोड़ा जाएगा

मसूरी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चार नए रोपवे प्रोजेक्ट्स की योजना, प्रमुख पर्यटक स्थलों को जोड़ा जाएगा

उत्तराखंड के मसूरी में पर्यटकों को बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए चार नए रोपवे प्रोजेक्ट्स की योजना बनाई जा रही है। गुरुवार को उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UKMRC) ने इस योजना का प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें लाइब्रेरी चौक से प्रमुख पर्यटक स्थलों को जोड़ने का प्रस्ताव है।

प्रस्तावित रोपवे मार्ग:

लाइब्रेरी चौक से जार्ज एवरेस्ट: 3.710 किमी

लाइब्रेरी चौक से लाल टिब्बा: 2.830 किमी

कैमल बैक रोड से कैंपटी फॉल: 4.670 किमी

किंक्रेग पार्किंग से चिक चॉकलेट: 2.30 किमी

इसके अतिरिक्त, जार्ज एवरेस्ट से भद्राज मंदिर तक रोपवे जोड़ने का भी प्रस्ताव है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय बाकी है ।

एनओसी की आवश्यकता:

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण, एनजीटी, वन विभाग, जल संस्थान, विद्युत, एमडीडीए, छावनी और निजी भूमि से संबंधित मुद्दों पर एनओसी प्राप्त करनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक अनुमतियाँ मिलने के बाद ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू किया जाएगा ।

पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने भी इस योजना से लंढौर और कैमल बैक रोड के इलाकों के प्रभावित होने की संभावना जताई और वहां के कारोबारियों व अन्य लोगों से वार्ता की आवश्यकता बताई।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मसूरी के लिए रोपवे प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है और इसके लिए स्थानीय लोगों और संबंधित विभागों से वार्ता की जा रही है ।

Exit mobile version