आज बिहार में चल रहे विशेष गहन संशोधन (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर संसद में तीव्र विरोध प्रदर्शन का माहौल रहा। विपक्षी सांसदों ने मतदाता सूची संशोधन पर चर्चा की मांग करते हुए जोरदार नारेबाज़ी की। इससे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गई। दोनों सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित रहे।
राज्य सभा में भी इसी तरह धुआंधार प्रदर्शन हुआ, जहां SIR पर चर्चा शुरू करने का दबाव बना, लेकिन संसदीय कार्रवाई नहीं हो सकी और सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
इस विरोध प्रदर्शन के बीच AAP सांसद संजय सिंह ने संविधान तथा चुनावी प्रभावों पर चर्चा हेतु कार्यवाही स्थगन का प्रस्ताव (Suspension of Business Notice) भी दिया।
इस तरह, संसद की कार्यवाही बिहार SIR को लेकर गहराई से उठे सवालों और विपक्ष की मांगों के चलते बाधित हुई, जिससे मोनसून सत्र ने तीव्र राजनीतिक संहिता की झलक दिखाई।