करियर

रोजगार में मोदी सरकार की बड़ी पहल: प्रधानमंत्री ने 51,000 से अधिक नव नियुक्तों को सौंपी नियुक्ति पत्र, युवाओं में जगी नई उम्मीद

रोजगार में मोदी सरकार की बड़ी पहल: प्रधानमंत्री ने 51,000 से अधिक नव नियुक्तों को सौंपी नियुक्ति पत्र, युवाओं में जगी नई उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 16वें रोजगार मेले में ऑनलाइन माध्यम से देशभर के युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम “बिना पर्ची—बिना खर्ची” की मंत्रणा पर आधारित था, जिसमें किसी भी प्रकार की अनुशंसा या रिश्वत के बिना उम्मीदवारों की नियुक्ति सुनिश्चित की गई ।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस मेले का आयोजन 47 स्थानों पर एक साथ किया गया, जिसमें रेलवे, स्वास्थ्य, डाक, वित्त व श्रम जैसे विभिन्न केंद्रीय विभागों में नई नियुक्तियाँ की गईं । इतने बड़े पैमाने पर नियुक्तियाँ सुनिश्चित करने के पीछे लक्ष्य युवा बेरोज़गारी को कम करना और सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये नियुक्तियाँ केवल नौकरियों का वितरण नहीं, बल्कि “रेज़पॉन्सिबिलिटी” का संकल्प हैं। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र-सेवा के लिए प्रेरित करते हुए भरोसा दिलाया कि ये नियुक्तियाँ “Citizen First” के सिद्धांत पर आधारित होंगी । साथ ही, उन्होंने बताया कि इस पहल से अब तक एक मिलियन (१० लाख) से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित हो चुके हैं ।

प्रधानमंत्री ने युवा शक्ति को देश की सबसे बड़ी संपत्ति बताते हुए कहा कि यह पहल भारत को “वीकसित” और “आत्मनिर्भर” बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। साथ ही, उन्होंने निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने हेतु नई योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें पहले वेतन में ₹15,000 तक की सरकारी सहायता शामिल है ।

Exit mobile version