प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पाँच देशों की राजनयिक यात्रा (2–9 जुलाई 2025) पूरा कर गुरुवार सुबह नई दिल्ली लौट गए हैं। इस दौरान उन्होंने अफ्रीका और अमेरिका महाद्वीपों—घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील (BRICS शिखर सम्मेलन) और नामीबिया—का दौरा किया।
घाना में राष्ट्रपति जॉन महामा ने उन्हें ‘Order of the Star of Ghana’ से सम्मानित किया, जो तीन दशकों में इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो में ‘Order of the Republic of Trinidad and Tobago’ प्राप्त हुआ, जो वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। ब्राजील ने उन्हें ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’ से नवाज़ा, जबकि नामीबिया ने ‘Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis’ से सम्मानित किया, जो उनके विदेश से मिलने वाले 27वें सम्मान की संख्या है।
मोदी ने घाना, त्रिनिदाद और नामीबिया की संसदों को संबोधित कर कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौतों और आर्थिक सहयोग योजनाओं पर बल दिया। उन्होंने ब्राजील में BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेकर वैश्विक आर्थिक एजेंडों पर विचार-विमर्श किया। इस यात्रा ने भारत की कूटनीतिक पहुंच को मजबूत करते हुए ग्लोबल साउथ में उसकी भूमिका को और उभार दिया।