लखनऊ कोर्ट ने ‘स्कल कलेक्टर’ राजा कोलंदर को 2000 हत्या केस में दोषी ठहराया

लखनऊ की एक अदालत ने 2000 में हुए व्यापारी मनोज कुमार सिंह और उनके चालक रवि श्रीवास्तव की हत्या के मामले में सीरियल किलर राजा कोलंदर (जिसे राम निरंजन भी कहा जाता है) और उसके साथी बच्चराज कोल को दोषी ठहराया है।

यह मामला शंकरगढ़, प्रयागराज के जंगलों में पीड़ितों के सिर कटा शव मिलने के बाद सामने आया था। शवों की खोपड़ी कभी बरामद नहीं हो सकी। कोलंदर ने पीड़ितों को “बीमार यात्री” के रूप में लाकर उनका अपहरण किया और हत्या की।

प्रारंभिक जांच में कोलंदर पर शक जताया गया था, लेकिन मामला वर्षों तक अदालत में लंबित रहा। अब कोर्ट ने उपलब्ध ठोस सबूतों, गवाहों की गवाही और फॉरेंसिक जांच के आधार पर कोलंदर और उसके साथी को दोषी मानते हुए सजा सुनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। सजा की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।

कोलंदर पहले भी 2012 में पत्रकार धीरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पा चुका है। उसके स्वाइन फार्म से 14 मानव खोपड़ियाँ बरामद हुई थीं, जिन पर पीड़ितों के नाम लिखे हुए थे। फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई थी कि वह शवों की खोपड़ियों को उबालकर उन्हें साफ करता था।

मुख्य समाचार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जदयू ने 31 से ज्यादा सीटों पर ये नाम लगभग किए तय

पटना| बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नीतीश कुमार...

पेपर लीक के बाद धामी सरकार का एक्शन, यूकेएसएसएससी परीक्षा रद्द

21 सितम्बर को उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित हुई...

Topics

More

    पेपर लीक के बाद धामी सरकार का एक्शन, यूकेएसएसएससी परीक्षा रद्द

    21 सितम्बर को उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित हुई...

    Related Articles