उत्तराखंड: बीते दिन कोरोना के 21 नए मरीजो की पुष्टि, सक्रिय मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 150

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी के बीच बीते दिन राज्य में 21 नए मरीजो की पुष्टि हुई है. वहीं, अच्छी खबर यह है कि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जबकि आठ मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. उधर सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को 9405 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. छह जिलों बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. वही, अल्मोड़ा में 10, चमोली, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में एक-एक , देहरादून में पांच और हरिद्वार में दो संक्रमित मिले हैं.

इसके साथ साथ अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343966 हो गई है. इनमें से 330263 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7402 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गई है.

मुख्य समाचार

चेन्नई में कार्गो प्लेन के इंजन में लगी आग, पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना

चेन्नई एयरपोर्ट पर मंगलवार (12 अगस्त 2025) को कुआलालंपुर...

Topics

More

    Related Articles