रुद्रपुर (उधम सिंह नगर): कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक के दौरान जो माहौल बना, उससे पार्टी की हासियात सवालों के घेरे में आ गई। सिटी क्लब में आयोजित इस सभा में दो गुट आमने-सामने आ गए, जिसकी शुरुआत गाली-गलौज से हुई और फिर देखते ही देखते जमकर मारपीट तक पहुँच गई।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र मिश्रा पर हमला किया गया, और मारपीट में उनके कपड़े तक फट गए। यह पूरी घटना मीडिया कैमरों में कैद हो गई, जिससे पार्टी के अंदरूनी विवाद उजागर होते ही सबकी नजरों में आ गया। दोनों पक्षों में तनाव इतना बढ़ गया कि परिणामस्वरूप एक गुट सीधे पुलिस चौकी पहुँचा और तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगा।
इस घटना ने कांग्रेस के संगठनात्मक रवैये और गुटबाजी को नई पहचान दी है। सवाल उठ रहे हैं कि जब ही पार्टी की बैठक हिंसात्मक रंग ले सकती है, तो क्या यह चुनाव पूर्व रणनीति पर भारी पड़ सकता है? इन हालातों में पार्टी की छवि और एकता दोनों ही झूलती हुई दिखाई दे रही है।