उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अब नहीं देना होगा टैक्स

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर बने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सरकारी कर्मचारियों को अब टैक्स नहीं भरना होगा. इसके लिए सराकर की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. लेकिन यह हर सरकारी कर्मचारी के लिए फ्री नहीं है.
दरअसल, हाल ही में लच्छीवाला में टोल प्लाजा बनाया गया है. ऐसे में रोजाना अप-डाउन करने वाले सरकारी कर्मचारियों टोल प्लाजा पर हर समय पैसा भरना होता है, जो कि न्याय उचित नहीं है. इसको लेकर सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी थी. इतना ही नहीं मामले को लेकर कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई नेताओं से मिलकर इस टोल प्लाजा को टैक्स फ्री करने की मांग भी उठाई थी. जिस पर सरकार ने दबाव में आकर सरकारी कर्मचारियों के लिए लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स माफ कर दिया है. अब सचिवालय और अन्य सभी सरकारी कार्मिको को उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर बिना किसी टोल टैक्स लिए आने-जाने दिया जाएगा.

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा से सचिवालय और देहरादून जिले के सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी पर रोजाना आवागमन करने वाले सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के हित में टोल टैक्स में छूट दी गई है.

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में सीमापार से आए दिन घुसपैठ की कोशिश...

Topics

More

    जम्मू-कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन जारी

    जम्मू-कश्मीर में सीमापार से आए दिन घुसपैठ की कोशिश...

    Related Articles