उत्‍तराखंड

पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन, आठ पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल के लिए रवाना

पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन, आठ पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल के लिए रवाना

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण (24 जुलाई) के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार बंद हो गया। चमोली, पौड़ी तथा पर्वतीय ब्लॉकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को आठ पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं, जिन्हें अब मतदान केंद्रों तक पैदल या दुर्गम मार्गों से गुज़रना होगा।

पौड़ी जिले के खिर्सू, थलीसैंण, पाबौ, बीरोंखाल, नैनीडांडा, पोखड़ा, रिखणीखाल व एकेश्वर ब्लॉकों में मतदान के लिए शुरुआत हो चुकी है; कुल 22 जिला पंचायत की सीटों के साथ ग्राम प्रधान और BDC की 700 से अधिक सीटें शामिल हैं।
चमोली जिले के मुनस्यारी व ज्योतिर्मठ इलाकों में सोमवार को पाँच अतिरिक्त पोलिंग पार्टियां भेजी गईं ताकि ये मंगलवार या बुधवार तक अपने गंतव्य पर पहुंच सकें ।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान स्थल पहुँचने तक ट्रेकिंग, बारिश, आपदा से बचाव की तैयारी के साथ पोलिंग दल को रवाना किया गया है । प्राथमिक विशेषज्ञता वाले दलों को SDRF कर्मियों का साथ दिया गया है, ताकि बारिश ज़मीन और नदी-क्षेत्रों में कोई बाधा न बने ।

मतायोग खत्म होते ही चुनाव प्रचार सिर्फ घर-घर संपर्क तक सीमित रहेगा। इस चरण में बेहतर समीपस्थ मतदान के प्रयास के साथ, ग्रामीण इलाकों में वोटिंग प्रक्रिया को सरल, व्यवस्थित और मौसम-अनुकूल बनाए जाने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

चुनाव सामग्री की सुरक्षा, मतदान की सटीकता और दलों की समय पर पहुंच के लिए चुनाव आयोग को अमलीजामा पहना कर तैयारी पूरी कर ली गई है। जनता अब मतदान दिवस पर ठीक 8 बजे सुबह घर छोड़ मतदान केंद्र पहुंचने वाली है।

Exit mobile version