उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खासकर देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में येलो अलर्ट है, जहाँ आज दोपहर से गरज-चमक के साथ तेज बारिश और 30–40 km/h की तेज हवाओं की संभावना है।
बारिश और मलबा आने के कारण मिलम‑मुनस्यारी सीमा मार्ग सहित राज्य भर में कुल 73 सड़कें बंद हैं (पिछले दिनों संख्या 81 तक पहुंची थी)। इनमें से पिथौरاغढ़ के मिलम-मुनस्यारी मार्ग पर—Lilam से लगभग 22–24 km तक—भारी मलबा गिरने से आवाजाही पूरी तरह बाधित है । राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा दो घंटे में रास्ते खोलने का निर्देश जारी किया गया था, लेकिन प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन तक बंद कायम है।
प्रदेश के ग्रामीण और पीएमजीएसवाई मार्ग अधिक प्रभावित हैं—73 बंद मार्गों में से 62 ग्रामीण सड़कें हैं। प्रशासन ने तुरंत सफ़ाई कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन तेज बारिश और बारिश से सतत मलबा गिराव के चलते स्थिति बनी हुई है ।
मौसम विभाग ने बताया कि पूरे राज्य में 19 जुलाई तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर जारी रहेगा, इसलिए स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने और गैर‑जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है ।