उत्‍तराखंड

धराली आपदा: “15-20 लोग हमारे सामने दबे…” — चश्मदीद की आंखों देखी ने बताया तबाही का खौफनाक मंजर

धराली आपदा: "15-20 लोग हमारे सामने दबे..." — चश्मदीद की आंखों देखी ने बताया तबाही का खौफनाक मंजर

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और तेज पानी की लहर के साथ हुए सूबे की तबाही चश्मदीदों के शब्दों में सुनना सचमुच दिल दहलाने वाला था। एक पुजारी ने बताया कि आवाज सुनते ही वे भागे और लोगों को चेताया, लेकिन मलबे और पानी की भीषणता के सामने “उनकी आवाज भी निकल नहीं रही थी”। घटनास्थल पर स्थितियों का विस्तृत विवरण देते हुए चश्मदीदों ने देखा कि “15‑20 लोग हमारे सामने ही दब गए” थे।

इस आपदा में सेना, SDRF, NDRF और अन्य बचाव दल सक्रिय हैं। अब तक 190 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन अभी भी कई लोग फंसे होने की आशंका बनी हुई है । इस दौरान सड़कें टूटने, पुल क्षतिग्रस्त और संचार बाधित हो जाने के कारण राहत कार्यों में अड़चनें आ रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति को “बहुत मुश्किल” बताया, लेकिन राहत और बचाव में ‘युद्धस्तर’ पर कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version