ताजा हलचल

वाइस एडमिरल संजय वत्सायण ने संभाला भारतीय नौसेना के 47वें उप-प्रमुख का पदभार

वाइस एडमिरल संजय वत्सायण ने संभाला भारतीय नौसेना के 47वें उप-प्रमुख का पदभार

1 अगस्त 2025 को वाइस एडमिरल संजय वत्सायण, AVSM, NM ने भारतीय नौसेना के 47वें वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (VCNS) के रूप में पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्राेपर में नेशनल वॉर मेमोरियल पर फूल चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उनका नौसेना कैरियर 1 जनवरी 1988 में शुरू हुआ और वह गनरी एवं मिसाइल सिस्टम्स विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कई प्रमुख पदों पर काम किया है — जैसे ईस्टर्न फ्लीट कमांडर, Chief of Staff, Eastern Naval Command, और Deputy Chief IDS (Operations और Policy, Plans & Force Development)।

उनकी सेवाओं के लिए उन्हें आपात विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) और नौसेना पदक (NM) से सम्मानित किया गया। इस परिवर्तन के साथ ही वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन पश्चिमी नौसेना कमांड संभालने गए हैं।

इस नए नेतृत्व के तहत भारतीय नौसेना की रणनीतिक योजनाओं, परिचालन क्षमता और आधुनिकीकरण को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version