अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 जुलाई, 2025 को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के डिनर के दौरान दावा किया कि मई में भारत–पाकिस्तान के बीच हुई तनातनी के दौरान “चार या पाँच जेट गिराए गए”।
उन्होंने नहीं बताया कि ये विमान भारतीय थे या पाकिस्तानी। इस क्रम में, पाकिस्तान ने 5 भारतीय जेट गिराने का दावा किया, जबकि भारत ने “कुछ पाकिस्तानी विमान” क्षतिग्रस्त करने की बात कही।
पाकिस्तान ने अपनी एयरबेसों को हुए नुकसान को स्वीकारा, मगर यह दावा किया कि उन्होंने कोई विमान नहीं खोया । भारत ने विघटन की शुरुआत में कुछ नुकसान मानते हुए बाद में वायु श्रेष्ठता पुनः प्राप्त की थी।
ट्रम्प ने यह भी दोहराया कि उसने “व्यापार के माध्यम से” उस संघर्ष को शांत कराया था, यानी व्यापार सौदे को “रोकने की धमकी” देकर सीज़फायर करवाया था । लेकिन दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि वह तीसरे पक्ष की नीतिगत भूमिका नहीं मानती और सभी वार्ता द्विपक्षीय चैनलों से हुई थी।