ताजा हलचल

भारत पर तेल टैरिफ से रूस को करारा झटका: पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप का बड़ा बयान

भारत पर तेल टैरिफ से रूस को करारा झटका: पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 अगस्त 2025 को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ ने मास्को की अर्थव्यवस्था को “भारी झटका” (big blow) पहुंचाया है।

ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने सबसे पहले 30 जुलाई को भारत के आयात पर 25% का पारस्परिक टैरिफ लगाया था, और फिर 7 अगस्त को रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% टैरिफ बढ़ा दिया गया, जिससे कुल टैरिफ दर 50% हो गई।

उन्होंने इस पूरे प्रयास को रूस की अर्थव्यवस्था पर दबाव डालने और उसे वार्ता के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से बताया, क्योंकि “रूस की अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है—यह काफी परेशान हुई है”।

ट्रंप ने यह टिप्पणी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आगामी वार्ता से पहले की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट संदेश है कि रूस और उसके बड़े तेल खरीदार—विशेषकर भारत—अब अमेरिकी आर्थिक नीति की गंभीरता को समझें ।

Exit mobile version