पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा को योगी मंत्रिमंडल में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

शुक्रवार को ‘मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फाइनल दौर की चर्चा करेंगे, दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी अब एके शर्मा को अपनी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए तैयार हैंं’.

यहां हम आपको बता दें कि पिछले दिनों गोपनीय तरीके से योगी आदित्यनाथ और एके शर्मा के बीच लखनऊ में 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम योगी के आवास पर मुलाकात हुई थी. यह पूरी तरह से गुप्त थी. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह बात बाहर नहीं आई.

लेकिन, बताया गया कि एके शर्मा को यूपी में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी है. उन्हें योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसके पहले शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. उल्लेखनीय है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश से आने वाले पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हुए हैं. योगी की इस दिल्ली यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था . राधामोहन सिंह ने राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी.

इसके बाद राज्‍य मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को हवा मिली थी. लेकिन राधामोहन ने राज्यपाल की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया था. उन्‍होंने प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल से भी बातचीत की थी.

योगी आदित्यनाथ के आज दिल्ली दौरे के बाद अब भाजपा खेमा सब कुछ ठीक होने का दावा करने में लगा हुआ है. अब चंद दिनों में योगी सरकार में फेरबदल तय माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी के उत्तर प्रदेश पहुंचने पर राज्य मंत्रिमंडल विस्तार का एलान हो सकता है.

मुख्य समाचार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सीएम धामी ने इण्डियन ए.आई समिट में किया प्रतिभाग

हरिद्वार| मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सीएम...

सीएम धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद

देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, अपोलो टायर्स ने बाजी मारी

भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया...

Topics

More

    सीएम धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद

    देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

    1xBet case: अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को सम्मन

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet...

    Related Articles