समाजवादी इत्र लॉन्च कर अखिलेश बोले इसकी खुशबू बता देगी साल 2022 में कौन आएगा

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में समाजवादी इत्र लॉन्च किया. अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं ने परफ्यूम की शीशियां हाथों में लेकर मंच से दिखाईं.

इसकी बॉटल का रंग सपा के झंडे की तरह लाल और हरा है. सपा प्रमुख ने कहा कि 2022 के चुनावों को देखते हुए यह इत्र 22 फूलों से बनाया गया है. अखिलेश ने कहा कि इसकी खुशबू 2022 में अपना असर दिखाएगी.

लोग इसे सूंघेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि कौन आ रहा है? 2024 में 24 फूलों वाला इत्र लॉन्च होगा. कन्नौज के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और कारोबारी पुष्पराज जैन ने कहा कि जब लोग इसे इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें इसमें समाजवाद की खुशबू आएगी, जो 2022 में नफरत को खत्म करेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नफरत की राजनीति की जा रही है. उसे खत्म करने में यह इत्र कारगर साबित होगा. उनका कहना है कि इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक से जुटाए गए 22 नेचुरल परफ्यूम का प्रयोग किया गया है.

वहीं अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए आदेश पर भी प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश से कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं. किसको बचा रहे हैं? किसके लिए एसआईटी बनाई गई है? केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे पर भी हमला बोला. बता दें कि उत्तर प्रदेश का कन्नौज जनपद इत्र (परफ्यूम) के लिए देश-विदेश में जाना जाता है.

मुख्य समाचार

त्राल के जंगलों में सेना का जबरदस्त हमला, जैश के 3 आतंकवादी ढेर

कश्मीर के त्राल स्थित नादिर क्षेत्र में भारतीय सेना,...

विज्ञापन

Topics

More

    त्राल के जंगलों में सेना का जबरदस्त हमला, जैश के 3 आतंकवादी ढेर

    कश्मीर के त्राल स्थित नादिर क्षेत्र में भारतीय सेना,...

    Related Articles