दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे बालाजी श्रीवास्तव, केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

केंद्र सरकार ने राजधानी दिल्ली में बालाजी श्रीवास्तव को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है. गृह मंत्रालय की पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त करने को लेकर कवायद चल रही थी.

मंगलवार को आखिरकार बालाजी श्रीवास्तव के नाम पर सहमति बन गई. बालाजी, एसएन श्रीवास्तव की जगह लेंगे. एसएन श्रीवास्तव 30 जून को रिटायर होने वाले हैं बालाजी दिल्ली पुलिस में सतर्कता शाखा के विशेष आयुक्त थे.

बता दें कि एस एन श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर थे. हालांकि, उन्हें पिछले महीने पूर्ण रूपेण इस पद पर नियुक्त किया गया था. गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने जारी आदेश में कहा गया कि 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी को अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस के आयुक्त पद पर काम करने की मंजूरी दे दी गयी है.

उन्हें पिछले साल फरवरी में दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. इससे पहले उन्हें सीआरपीएफ से लाकर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) के रूप में तैनात किया गया था.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles